रो-रोकर बुरा हाल है आशीष की पत्नी का कहलगांव. सड़क हादसे में मृत आशीष मंडल (30) की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही है. तीनटंगा के रहने वाले आशीष की शादी महीने भर पहले पन्नुचक घोघा के रामधारी मंडल की बेटी के साथ हुआ था. उसकी मौत से तीनटंगा के साथ-साथ ससुराल पन्नुचक में भी मातम है. खेती कर परिवार चलाता था विकासकहलगांव. हादसे में मृत दूसरा व्यक्ति शाहपुर घोघा के महेश मंडल का 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था. वह खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी भी एक वर्ष पहले शादी हुई थी. घर पर पत्नी को सूचना मिलते ही बार-बार बेहोश होने लगी. विकास अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था. उनकी मौत से शेष तीनों भाई भी बेसहारा महसूस कर रहे हैं. इंटर का छात्र था विकासकहलगांव. घटना में मृत तीसरा युवक 21 साल का विकास कुमार था. वह पन्नुचक के सुरेश मंडल का पुत्र था. विकास सबौर कॉलेज सबौर का इंटर का छात्र था. इसी वर्ष इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ था. अभी उसका रिजल्ट भी नहीं आया. वह कॉलेज के एनसीसी विंग का कैडेट भी था. तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था. लाश देखकर उसके पिता कह उठते हैं कि हमारा पहला सहारा छीन गया. घर में मां का भी रो-रोकर बुरा हाल था.
रो-रोकर बुरा हाल है आशीष की पत्नी का
रो-रोकर बुरा हाल है आशीष की पत्नी का कहलगांव. सड़क हादसे में मृत आशीष मंडल (30) की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही है. तीनटंगा के रहने वाले आशीष की शादी महीने भर पहले पन्नुचक घोघा के रामधारी मंडल की बेटी के साथ हुआ था. उसकी मौत से तीनटंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement