profilePicture

पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत

नवगछिया के श्रीपुर गांव की घटनापोखर के पास मिले कपड़े, ग्रामीणों ने देर शाम निकाला शवपरिजनों का रो-रो कर बुरा हालप्रतिनिधि, नवगछियानवगछिया के श्रीपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास वाले पोखर में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की है. मृतकों में रामरुप प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 1:04 AM

नवगछिया के श्रीपुर गांव की घटनापोखर के पास मिले कपड़े, ग्रामीणों ने देर शाम निकाला शवपरिजनों का रो-रो कर बुरा हालप्रतिनिधि, नवगछियानवगछिया के श्रीपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास वाले पोखर में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की है. मृतकों में रामरुप प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल कुमार(8) और प्रकाश सिंह के पुत्र रामू कुमार (10) शामिल हैं. खेलने निकले थे, नहीं आये वापसदोनों बच्चे देर शाम खेलने के लिए निकले थे. अंधेरा हो जाने के बाद भी जब दोनों बच्चे वापस नहीं आये तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान दोनों बच्चों के कपड़े पोखर के पास मिले. इसके बाद ग्रामीण स्तर से ही पोखर में बच्चों की खोजबीन शुरू की गयी. देर शाम साढ़े सात बजे दोनों बच्चों के शव को पोखर से निकाला गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नवगछिया के थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने मामले में आवश्यक खानापूरी की. गुरुवार क ी सुबह दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. दोनों बच्चों की मृत्यु के बाद परिजन शोक संतप्त हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version