पेट्रोल पंप लूटकांड में मुंगेर के लुटेरे शामिल
भागलपुर. सुलतानगंज में हुए पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस की अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुंगेर इलाके के अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने चार अपराधियों की पहचान भी कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भागलपुर पुलिस की दो टीमें मुंगेर और जमुई इलाके […]
भागलपुर. सुलतानगंज में हुए पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस की अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुंगेर इलाके के अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने चार अपराधियों की पहचान भी कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भागलपुर पुलिस की दो टीमें मुंगेर और जमुई इलाके में कैंप भी कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल पंप में लगे खुफिया कैमरे में चार लुटेरे का हुलिया कैद हो गया है. इस कारण पुलिस की जांच थोड़ी आसान हो गयी है. लूटकांड में शामिल सारे अपराधी हथियार के साथ लैस थे. पुलिस अपराधियों के लोकल लिंक की भी तलाश कर रही है.
मोटी रकम की थी सूचना : पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों को पंप में मोटी रकम की सूचना मिली थी. संयोग से पंप से सुबह में सारे कैश को बैंक भेज दिया गया था. इस कारण अपराधियों काफी कम पैसे ही लूट सके. अगर दिन की रकम होती तो शायद लूट की राशि ज्यादा हो सकती थी.