सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत

घोघा: एनएच-80 पर घोघा पुल के आगे पन्नुचक में मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. मरनेवाले तीनों आपस में दोस्त थे और एक ही बाइक पर सवार थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक से तीनों पन्नुचक लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गये. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 8:47 AM
घोघा: एनएच-80 पर घोघा पुल के आगे पन्नुचक में मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. मरनेवाले तीनों आपस में दोस्त थे और एक ही बाइक पर सवार थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक से तीनों पन्नुचक लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गये. इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही घोघा थानेदार एस बैद्यनाथन सदल-बल मौके पर पहुंचे और घायलों को जेएलएनएमसीएच लाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया.
दो शादीशुदा, एक था कुंवारा
तीनों दोस्त किसी परिचित के यहां से लौट रहे थे, इसी दौरान घटना घटी. परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने के साथ ही एक मृतक की पत्नी बेहोश हो गयी. मृतकों में आशीष कुमार की शादी एक माह पूर्व ही पन्नुचक में रामधारी मंडल की बेटी से हुई थी, जबकि विकास कुमार (पन्नुचक) सबौर में इंटर का छात्र था. विकास मंडल चार भाइयों में सबसे बड़ा था और साल भर पूर्व उसकी शादी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही तीनों के परिजन जेएलएनएमसीएच पहुंच गये. बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम किया गया.
हेलमेट रहता, तो बच जाती जान
तीनों बाइक सवारों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. हेलमेट होता तो शायद उनकी जान बच जाती. परिजनों के मुताबिक तीनों को सिर में ही चोट आयी थी, शरीर के बाकी हिस्से सुरक्षित थे.

Next Article

Exit mobile version