19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू मार कर स्वयंसेवक की हत्या

झूला पर चढ़ने को लेकर हुआ था विवाद भूल्लो गांव में महायज्ञ के समापन के मौके पर घटी घटनायज्ञ समिति के दो स्वंयसेवक भी हुए जख्मीदो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछप्रतिनिधि, सिकंदरा थाना क्षेत्र के भूल्लो गांव में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के अंतिम दिन बुधवार की रात तारामाची व […]

झूला पर चढ़ने को लेकर हुआ था विवाद भूल्लो गांव में महायज्ञ के समापन के मौके पर घटी घटनायज्ञ समिति के दो स्वंयसेवक भी हुए जख्मीदो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछप्रतिनिधि, सिकंदरा थाना क्षेत्र के भूल्लो गांव में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के अंतिम दिन बुधवार की रात तारामाची व झूला पर चढ़ने को लेकर हुए मारपीट में यज्ञ समिति के एक स्वयंसेवक की मौत हो गयी, जबकि दो स्वयंसेवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.झूला पर चढ़ने से जबरन रोकाभूल्लो गांव में चल रहे महायज्ञ का समापन बुधवार को होना था. समापन के मौके पर तारामाची संचालक द्वारा 150 पास जारी किया गया था. बुधवार रात करीब 12 बजे के आसपास यज्ञ समिति के स्वयंसेवक 18 वर्षीय कुंदन कुमार, 20 वर्षीय ज्योतिष कुमार,16 वर्षीय लालू यादव, 24 वर्षीय जितेंद्र ठाकुर पास लेकर झूला झूलने जा रहे थे. इसी दौरान झूले में गेटकीपर का काम कर रहे पड़ोसी गांव खुटकट निवासी चंदन कुमार ने इन स्वयंसेवकों को झूला पर चढ़ाने से जबरन रोक दिया. दोनों के बीच हो रहे विवाद के दौरान ही चंदन ने स्वयंसेवकों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से कुंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ज्योतिष कुमार व लालू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चंदन घटनास्थल से भागाघटना के बाद चंदन कुमार वहां से भाग निकला. यज्ञ समिति के अन्य सदस्यों ने दोनों घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायल युवक की गंभीर अवस्था को देख कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. वहीं पुलिस चंदन के दो सहयोगी खुटकर गांव निवासी मुरारी कुमार व भूल्लो गांव निवासी मंजीत कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें