स्लीपर में लोकल यात्रियों की होती है भीड़
कहलगांव. कहलगांव से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अराजकता की स्थिति रहती है. गुरुवार की सुबह 7:20 बजे अप ब्रह्मपुत्र मेल की महिला बोगी में कुछ पुरुष थे. हालांकि डंडाधारी रेल पुलिस गेट पर मौजूद थे. इसकी स्लीपर बोगियों में लोकल यात्री बड़ी संख्या में देखे गये. हालांकि कोई भी अनधिकृत यात्री एसी […]
कहलगांव. कहलगांव से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अराजकता की स्थिति रहती है. गुरुवार की सुबह 7:20 बजे अप ब्रह्मपुत्र मेल की महिला बोगी में कुछ पुरुष थे. हालांकि डंडाधारी रेल पुलिस गेट पर मौजूद थे. इसकी स्लीपर बोगियों में लोकल यात्री बड़ी संख्या में देखे गये. हालांकि कोई भी अनधिकृत यात्री एसी कोच में दिखाई नहीं दिया. सबसे ज्यादा दिक्कत जेनरल बोगियों में थी. इनमे भीड़ इतनी थी कि एक भी आदमी नहीं घुस सकता था. हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेसएसी बोगी में चढ़ती है सब्जी की टोकरी सुबह 7:50 में प्लेटफॉर्म पर आयी अप हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस की एसी बोगी में सब्जी की टोकरी लिये कई महिला चढ़ रही थीं. हालांकि इस गाड़ी में भीड़ सामान्य थी. एसी बोगी के गेट पर जीआरपी के जवान भी दिखे. लटक कर यात्रा करते वनांचल के पैसेंजरकहलगांव स्टेशन से लगभग साढ़े चार बजे शाम में गुजरने वाली वनांचल एक्सप्रेस की बोगियों में यात्री लटक कर यात्रा करते देखे गये. स्टेशन पर रुकते ही गाड़ी की एसी बोगियों से छात्र उतरने लगे. जेनरल बोगी खचाखच भरी थी. इसमें भी महिला बोगी में कुछेक पुरुष तथा नि:शक्त बोगी में सामान्य यात्रियों का कब्जा था.