कृषि समन्वयक की मोटरसाइकिल चोरी
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड मुख्यालय के कृषि कार्यालय के प्रांगण से कृषि समन्वयक प्रमोद रजक की हीरो होंडा मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. कृषि समन्वयक ने शाहकंुड थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन कर रही है. दो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी शाहकंुड. शाहकंुड विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने […]
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड मुख्यालय के कृषि कार्यालय के प्रांगण से कृषि समन्वयक प्रमोद रजक की हीरो होंडा मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. कृषि समन्वयक ने शाहकंुड थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन कर रही है. दो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी शाहकंुड. शाहकंुड विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बिजली चोरी को लेकर चलाये गये छापेमारी अभियान में दो लोगों को अवैध ढंग से बिजली चोरी करते पकड़ा. कनीय अभियंता ने तहबलनगर के रामविलास पासवान पर 21 हजार 81 रुपये व राजीव रंजन पर 26 हजार 569 रुपये राजस्व चोरी की प्राथमिकी शाहकंुड थाना में दर्ज करायी है. मारपीट की प्राथमिकी शाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव में हुई मारपीट में शेरू साह घायल हो गया. उसने रतनगंज नवटोलिया के बहादुर साह सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने दी.