विशेष नामांकन अभियान हड़ताल की भेंट चढ़ा
– विद्यालय से बाहर के बच्चों को नहीं किया जा सका चिह्नित – एक से 30 अप्रैल को चलना था नामांकन अभियान संवाददाता,भागलपुर राज्य सरकार की ड्रीम योजना शिक्षा से कोई बच्चा वंचित नहीं रह जाये व विशेष नामांकन अभियान नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के भेंट चढ़ गया. विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिह्नित […]
– विद्यालय से बाहर के बच्चों को नहीं किया जा सका चिह्नित – एक से 30 अप्रैल को चलना था नामांकन अभियान संवाददाता,भागलपुर राज्य सरकार की ड्रीम योजना शिक्षा से कोई बच्चा वंचित नहीं रह जाये व विशेष नामांकन अभियान नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के भेंट चढ़ गया. विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिह्नित नहीं किया जा सका. यह कार्यक्रम जिले भर में होना था. शिक्षा विभाग नामांकन अभियान को लेकर कुछ भी बताने में असमर्थ है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं हो. बाहरी बच्चों को हर हाल में विद्यालय से जोड़े. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को शिक्षित होना अनिवार्य है. अभियान के तहत एक से 14 वर्ष के बच्चों को चिह्नित करना था. गांव -गांव जाकर पता लगाना था कि कौन बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है. उनके अभिभावकों से मिल कर नामांकन कराने के लिए अपील करना था. प्रतिदिन विद्यालय में नामांकन होना था. विशेष नामांकन अभियान से जुड़ी कोई जानकारी विभाग ने नहीं दी है. हड़ताल से अभियान कुछ जगह धीमी गति से चला है. कितने बच्चों का कक्षा एक में अतिरिक्त नामांकन हुआ है इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि सभी प्रखंड के बीइओ को अभियान को लेकर विशेष हिदायत दी गयी थी. नसीम अहमद, डीपीओ एसएसए