पटना व पुरुलिया की टीम मधेपुरा में कर रही कैंप
भागलपुर . पीरपैंती से ढ़ोलबज्जा दियारा होते हुए दोनों हाथी मधेपुरा तक पहुंच गये. हाथी को कंट्रोल करने के लिए पटना और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की टीम भी मधेपुरा पहुंच गयी. डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि हमलोग भी मधेपुरा में दिन भर रहे, शाम तक दोनों हाथी को देखा गया पर वह […]
भागलपुर . पीरपैंती से ढ़ोलबज्जा दियारा होते हुए दोनों हाथी मधेपुरा तक पहुंच गये. हाथी को कंट्रोल करने के लिए पटना और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की टीम भी मधेपुरा पहुंच गयी. डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि हमलोग भी मधेपुरा में दिन भर रहे, शाम तक दोनों हाथी को देखा गया पर वह नदी के रास्ते भाग गया. उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ के चीफ कंजरवेटर एसएस चौधरी अपनी टीम के साथ मॉनीटरिंग कर रहे हैं.