27वां बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता

नवगछिया. बिहार ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 27वां बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोतिा 2015 का आयोजन टाउनशीप बेगूसराय में 30 एवं 31 मई को होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में खेलने के लिये भागलपुर जिला ताइक्वांडो टीम का चयन 11वां जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आधार पर गुरुवार को किया गया. सीनियर वर्ग में जेम्स, करण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

नवगछिया. बिहार ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 27वां बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोतिा 2015 का आयोजन टाउनशीप बेगूसराय में 30 एवं 31 मई को होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में खेलने के लिये भागलपुर जिला ताइक्वांडो टीम का चयन 11वां जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आधार पर गुरुवार को किया गया. सीनियर वर्ग में जेम्स, करण कुमार, अवधेश कुमा, कैडेट वर्ग में बबलू कुमार व प्रतीक राज, सबजूनियर वर्ग में कुमार लोकेश शरण, रवि रंजन, ऋषभ कुमार, मो सोफिल, राकेश कुमारहैं. टीम प्रबंधक मो दानिश खान व मो नाजिस हैं. टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिये जिला संघ द्वारा दो दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग कैंप 27 व 28 मई को हाइस्कूल, नवगछिया में लगेगा. मुख्य कोच घनश्याम प्रसाद होंगे.

Next Article

Exit mobile version