जलकर विवाद में अधेड़ की गोली मार हत्या

डुमडि़या बुजुर्ग गांव के पास दियारा क्षेत्र की घटना नवल पर काम छोड़ने के लिए बनाया जा रहा था दबावमृतक के चचरे भाई ने कराया मामला दर्ज फोटो है 1 में कैप्सन : रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, परबत्ता(खगडि़या)प्रखंड के डुमडि़या बुजुर्ग गांव के निकट दियारा क्षेत्र में गुरुवार को अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 11:03 PM

डुमडि़या बुजुर्ग गांव के पास दियारा क्षेत्र की घटना नवल पर काम छोड़ने के लिए बनाया जा रहा था दबावमृतक के चचरे भाई ने कराया मामला दर्ज फोटो है 1 में कैप्सन : रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, परबत्ता(खगडि़या)प्रखंड के डुमडि़या बुजुर्ग गांव के निकट दियारा क्षेत्र में गुरुवार को अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. डुमडि़या बुजुर्ग निवासी सुखदेव चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र नवल चौधरी उर्फ बौना गुरुवार को सुबह आठ बजे बैलगाड़ी से दियारा जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. अगुवानी जलकर पर करता था कामनवल चौधरी मछली मारने वाले सीजन पर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अगुवानी जलकर पर काम करता था. इस काम को लेकर कुछ दिनों पूर्व गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था. गांव के कुछ लोग भी जलकर पर काम करना चाहते थे तथा नवल पर काम छोड़ने के लिए दबाव डाल रहे थे. ताकि वह काम उन्हें करने को मिले. कुछ महीनों से मछली मारने का सीजन नहीं रहने के कारण नवल चौधरी बैलगाड़ी पर भूसा ढोने का काम करता था.एक नामजद व तीन अज्ञात पर प्राथमिकीगुरुवार को भी वह किसी अन्य का भूसा लाने दियारा जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. इधर, परबत्ता थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई फोलटन चौधरी के द्वारा दिये गये आवेदन पर राजेश चौधरी व तीन अन्य ज्ञात व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें नामजद आरोपियों पर नवल चौधरी को जलकर से हट जाने का दबाब देने का आरोप लगाते हुए हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगडि़या भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version