11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए चला गड़ासा, छह जख्मी

फोटो सुरेंद्र : – तिलकामांझी के विक्रमशिला कॉलोनी की घटना संवाददाता,भागलपुर शहर में गहराता जल संकट लोगों के लिए परेशानी कर सबब बनता जा रहा है. पानी के लिए लोग खून खराबा पर उतर आये हैं. गुरुवार देर रात तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में पानी के विवाद में दो पक्षों आपस में भीड़ […]

फोटो सुरेंद्र : – तिलकामांझी के विक्रमशिला कॉलोनी की घटना संवाददाता,भागलपुर शहर में गहराता जल संकट लोगों के लिए परेशानी कर सबब बनता जा रहा है. पानी के लिए लोग खून खराबा पर उतर आये हैं. गुरुवार देर रात तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में पानी के विवाद में दो पक्षों आपस में भीड़ गये. दोनों ओर से गड़ासा, लाठी व लोहे के रड से एक दूसरे पर प्रहार किया गया. इसमें एक पक्ष से मुन्ना साह, रामा देवी, राजेश साह व शशि कुमार को सिर में गंभीर चोट लगी है. दूसरे पक्ष के रघुवीर यादव व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी भी घायल हो गयी. दोनों के सिर में गंभीर चोट आयी है. सभी घायलों को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया है. पहले पक्ष का आरेाप घायल मुन्ना साह ने बताया कि कॉलोनी में राम जी का मंदिर में सरकारी चापाकल लगा है. पानी को लेकर हमेशा रघुवीर यादव से विवाद होता रहता था. मंदिर की देखभाल उनके जिम्मा हैं. पानी भरने के दौरान अक्सर गाली गलौज करता था. विरोध करने पर रघुवीर और उसके परिवार के लोगों ने गड़ासा से प्रहार कर दिया, इसमें परिवार के सभी लोग घायल हो गये.दूसरा पक्ष का आरोप घायल रघुवीर यादव ने बताया कि मंदिर में सार्वजनिक चापाकल लगा है. पानी लेने जब भी मंदिर जाते, तो मुन्ना साह पानी लेने से मना करता था. घटना के दिन भी पानी भरने के लिए गये थे, तभी मुन्ना साह और उसके परिवार के लोगों ने पानी लेने से मना कर दिया. विरोध करने पर वह परिवार के लोगों ने लोहे के रड व लाठी से प्रहार कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें