मेरे जॉन सर को वापस लाओ
मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य की वापसी की मांग को ले विद्यार्थियों ने किया हंगामा, कहा भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज में प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन की वापसी की मांग को लेकर हंगामा किया. छात्रों का विरोध देख प्रभारी प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी कॉलेज से निकल कर चले गये. छात्रों ने […]
मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य की वापसी की मांग को ले विद्यार्थियों ने किया हंगामा, कहा
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज में प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन की वापसी की मांग को लेकर हंगामा किया. छात्रों का विरोध देख प्रभारी प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी कॉलेज से निकल कर चले गये.
छात्रों ने शिक्षक व कर्मचारियों को बाहर निकाल कर सोमवार तक के लिए बंदी का एलान करते हुए कॉलेज बंद करा दिया. छात्रों ने तिलकामांझी भागलपुर विवि में भी नारेबाजी की. छात्र यह कहते हुए विश्वविद्यालय से निकले कि डॉ जॉन आयेंगे, तभी कॉलेज खुलेगा. छात्रों ने चेतावनी दी कि सोमवार तक प्राचार्य की वापसी नहीं की गयी, तो मंगलवार से सभी छात्र उग्र आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे. छात्रों ने सबसे पहले प्राचार्य कक्ष के सामने नारेबाजी करना शुरू किया.
हो-हंगामा बढ़ता देख अंदर बैठे प्रभारी प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी निकल गये. वह यह कहते हुए निकले कि वह तो प्रभार में हैं. चार-पांच दिन के लिए उन्हें भेजा गया है. वे चले जायेंगे, छात्र हंगामा न करें. कर्मचारियों ने भी छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे.
पार्ट टू का मूल्यांकन कार्य रोका
छात्रों ने पार्ट टू की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन हॉल में जाकर मूल्यांकन कार्य बंद कराया व सभी परीक्षकों को बाहर निकाला. इसके बाद बारी-बारी से सभीविभागों में हो-हल्लाकरते और नारा लगाते हुए घुसे. सभी छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को कॉलेज से निकाल दिया.
सुबह हो चुकी थी छात्रों की वार्ता
मारवाड़ी कॉलेज के छात्र गुरुवार की सुबह प्रशासनिक भवन पहुंचे थे. प्राचार्य डॉ जॉन की वापसी की मांग को लेकर कुलपति कक्ष के सामने धरना पर बैठ गये. इसके बाद छात्रों को कुलपति से मिलाया गया. कुलपति ने कहा कि प्राचार्य को हटाया नहीं गया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद छात्र चले गये और कॉलेज पहुंच हंगामा करना शुरू कर दिया.
क्या है मामला
20 अप्रैल को पार्ट थ्री गणित की परीक्षा में एसएम कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर विभिन्न केंद्रों पर हंगामा व तोड़-फोड़ की थी. इस दौरान मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर भी परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार कराने पहुंचे थे.
इसका प्राचार्य डॉ जॉन, कई शिक्षक व कर्मचारियों ने विरोध किया था. पथराव भी हुआ था और प्राचार्य के साथ र्दुव्यवहार भी.
छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्राचार्य के इशारे पर उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी. लिहाजा प्राचार्य को पद से हटाने की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता आमरण-अनशन पर बैठ गये थे. मारवाड़ी कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों पर हुए हंगामे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया.
अनशन समाप्त कराने के लिए विवि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक डॉ जॉन प्राचार्य नहीं रहेंगे और तब तक प्रभारी प्राचार्य रहेंगे. इसके बाद बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी को मारवाड़ी कॉलेज का प्रभार सौंपा गया. अब कॉलेज के छात्र प्राचार्य जॉन को वापस लाने के लिए अड़ गये हैं.
गेट तोड़ने की कोशिश भी
कॉलेज बंद करने के बाद सभी छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे और अंदर से बंद मुख्य गेट तोड़ने की कोशिश की. कुलपति व प्रतिकुलपति के विरोध में नारे लगाये. पूर्वी गेट से कुछ लोगों की घुसने की सूचना पाकर छात्र वहां पहुंच गये और गेट लगा कर ताला लगा दिया.
कुछ देर बाद ताला टूटा देख छात्र एक बार फिर भड़क गये. कुलानुशासक डॉ विलक्षण रविदास ने आकर समझाया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करें.