आइसीएआर देश में रिजनल स्टेशन का करे निर्माण
फोटो- नवगछिया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सम्मेलन में बोले बीएयू के कुलपति – जलवायु परिवर्तन विश्व के लिए गंभीर समस्याप्रतिनिधि,सबौर विश्व में जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है. किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उन्हें मौसम के मिजाज के अनुरूप खेती करने की जानकारी देना आवश्यक है. उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति […]
फोटो- नवगछिया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सम्मेलन में बोले बीएयू के कुलपति – जलवायु परिवर्तन विश्व के लिए गंभीर समस्याप्रतिनिधि,सबौर विश्व में जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है. किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उन्हें मौसम के मिजाज के अनुरूप खेती करने की जानकारी देना आवश्यक है. उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने शुक्रवार को आइसीएआर नयी दिल्ली में देश के सभी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति व निदेशकों के सम्मेलन में कही. उन्होंने आइसीएआर के निदेशक से कहा कि देश में किसानों को जलवायु परिवर्तन की जानकारी देने के लिए रिजनल स्टेशन की स्थापना करने की जरूरत है. बीएयू के कृषि विज्ञान केंद्र से किसान सीधे जुड़े हैं, लेकिन इन दिनों कृषि विज्ञान केद्रों में वित्तीय समस्या है. किसानों के उत्थान से जुड़ी इस संस्था को सरकारी वित्तीय सहयोग की जरूरत है. आइसीएआर के विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में कई समस्याएं हो रही है, इसे सरकार को दूर करना चाहिए. देश के 62 कृषि विश्वविद्यालय के एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी हैं. यह एसोसिएशन भारत सरकार को समय-समय पर कृषि अनुसंधान, शिक्षा, प्रसार आदि विषयों पर सुझाव देता है. सम्मेलन में आइसीएआर के डीजी डॉ एस अय्यपन, डीडीजी एक्सटेंशन डॉ एके सिंह सहित देश के सभी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशक व केंद्र सरकार के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.