बिजली कर्मियों ने की राजद नेता को गिरफ्तार करने की मांग
कहलगांव. बिजली फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी के साथ मारपीट को लेकर कर्मियों में रोष है. कर्मियों ने कहलगांव के अनुमंडलाधिकारी व एएसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है. साथ ही मारपीट के आरोपित राजद नेता रामविलास पासवान को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, चीफ […]
कहलगांव. बिजली फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी के साथ मारपीट को लेकर कर्मियों में रोष है. कर्मियों ने कहलगांव के अनुमंडलाधिकारी व एएसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है. साथ ही मारपीट के आरोपित राजद नेता रामविलास पासवान को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, चीफ सेक्रेटरी व मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गयी है. आवेदन में कर्मियों ने कहा है कि हमलोग फील्ड में ज्यादा काम करते हैं. शहर हो या देहात, जंगल, पानी में जा कर रात दिन काम करते हैं. आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा काम करने में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है. हमारे साथ गाली-गलौज की जाती है. इसका उदाहरण है 13 मई की घटना. उस रात रामविलास पासवान ने कंपनी के टेक्निकल मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार किया, मारपीट और छिनतई की. जब हमारे अधिकारी के साथ ऐसा बरताव हो सकता है, तो छोटे कर्मचारियों की सुरक्षा की व्यवस्था क्या होगी. कर्मचारियों ने कहा है कि मैनेजर पर दर्ज कराये गये झूठे केस को वापस लिया जाये और रामविलास पासवान को गिरफ्तार किया जाये, अन्यथा हमलोग काम नहीं करेंगे.