बीइडीसीपीएल कर्मी की पिटाई मामले का हो रहा अनुसंधान
कहलगांव. बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इधर आरोपी रामविलास पासवान का कहना है कि मारपीट नहीं बल्कि नोंक -झोंक हुई है. पिछले 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे. यदि […]
कहलगांव. बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इधर आरोपी रामविलास पासवान का कहना है कि मारपीट नहीं बल्कि नोंक -झोंक हुई है. पिछले 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे. यदि नोंक -झोंक होने पर ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, तो राजद परिवार आंदोलन करेगा. इधर राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने कहा कि कंपनी वाले धांधली कर रहे हैं. जो भी हुआ, उसके लिए बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मी खुद दोषी हैं. 15 दिनों से टूटा तार नहीं जोड़ा जा रहा था. हंगामे के बाद एक घंटे के अंदर तार जुट गया. झूठा मुकदमा दर्ज कराने के खिलाफ राजद की प्रखंड इकाई आंदोलन करेगी.