तसवीर सुरेंद्र -17 मई को फ्री बीपी जांच करने का एपीआइ ने किया आ ान- ढ़ाई ग्राम नमक का करें सेवन, ब्लड प्रेशर से रहेंगे मुक्त वरीय संवाददाता,भागलपुर विश्व में दो अरब लोगों को पता नहीं है कि उन्हें हाइपर टेंशन की बीमारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 25 वर्ष से अधिक उम्र के युवकों में तीन में एक इस बीमारी से ग्रसित है. उक्त बातें शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वरीय चिकित्सक डॉ डीपी सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि यह बीमारी मोटापा, मधुमेह, तनाव व वंशानुगत कारणों से होती है. इससे आंखों की रोशनी, किडनी व ब्रेन पर असर पड़ता है. बीपी अधिक होने पर लकवा मारने, रोशनी कम होना, हर्ट अटैक व पैर में दर्द की शिकायत रहती है. मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केडी मंडल ने कहा कि धूम्रपान न करें और खान-पान से लेकर व्यायाम तक को व्यवस्थित करें. उन्होंने 17 मई को एपीआइ व आइएमए से जुड़े सभी चिकित्सकों से आह्वान किया है कि सभी अपने-अपने क्लिनिकों में फ्री बीपी जांच करें. डॉ भारत भूषण ने बताया कि हर व्यक्ति को पांच ग्राम नमक की जगह ढ़ाई ग्राम ही खाना चाहिए. इससे बीपी की समस्या नहीं होगी. मौके पर डॉ विनय कुमार, डॉ राजीव सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे. प्रमुख बातें चक्कर आनाआंखों के आगे अंधेरा छानाकमजोरी महसूस करनाअचानक तेज पसीना चलनावर्ष में कम से कम एक बार बीपी अवश्य जांच कराएं अधिक तेल मसाले युक्त भोजन न करें और नमक कम खाएं
दस में चार लोग बीपी के शिकार
तसवीर सुरेंद्र -17 मई को फ्री बीपी जांच करने का एपीआइ ने किया आ ान- ढ़ाई ग्राम नमक का करें सेवन, ब्लड प्रेशर से रहेंगे मुक्त वरीय संवाददाता,भागलपुर विश्व में दो अरब लोगों को पता नहीं है कि उन्हें हाइपर टेंशन की बीमारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 25 वर्ष से अधिक उम्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement