अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का उपकरण ब्लास्ट, आपूर्ति ठप
भागलपुर. बढ़ती गरमी से शुक्रवार शाम 6.30 बजे अचानक अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में लगा उपकरण (इंश्यूलेटर) ब्लास्ट कर गया, जिससे दक्षिणी शहर की बिजली ठप हो गयी. सूचना मिलने पर भी फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर समय पर नहीं पहुंचे, जिससे रेलवे लाइन के पार का इलाका डेढ़ घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा. […]
भागलपुर. बढ़ती गरमी से शुक्रवार शाम 6.30 बजे अचानक अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में लगा उपकरण (इंश्यूलेटर) ब्लास्ट कर गया, जिससे दक्षिणी शहर की बिजली ठप हो गयी. सूचना मिलने पर भी फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर समय पर नहीं पहुंचे, जिससे रेलवे लाइन के पार का इलाका डेढ़ घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा. उपभोक्ताओं की शिकायत पर इंजीनियर अलीगंज विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और उपकरण बदला व आपूर्ति बहाल की. आपूर्ति होने के कुछ घंटे बाद ही फिर हाइटेंशन लाइन का फ्यूज उड़ गया और फिर से दक्षिणी शहर फिर अंधेरे में डूब गया. फ्यूज बनाने में लगभग आधा घंटा का समय लगा, इसके बाद रात 11 बजे से बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. 96 घंटे पर बरारी के 20 घरों को मिली बिजली बरारी में 20 घरों को लगभग 96 घंटे बाद बिजली मिली. फ्रेंचाइजी कंपनी ने उखड़े को स्थापित कर तार जोड़ा दिया. पोल स्थापित करने में कंपनी के इंजीनियर को चार दिन लगा. गत मंगलवार को आंधी-तूफान में लगभग आधा दर्जन पोल उखड़ गये थे और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी.