कूड़ा डंप की जमीन का विरोध क्यों, नगर आयुक्त ने पूछा
संवाददाताभागलपुर : निगम द्वारा स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए गोराडीह प्रखंड के तरछा में 12 एकड़ जमीन को देखा है. जमीन मालिक से बात भी हो गयी है. जून महीने में कूड़ा गिराने का काम भी शुरू हो जायेगा. लेकिन कूड़ा गिराने का विरोध करते हुए तरछा दामूचक के लोगों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार […]
संवाददाताभागलपुर : निगम द्वारा स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए गोराडीह प्रखंड के तरछा में 12 एकड़ जमीन को देखा है. जमीन मालिक से बात भी हो गयी है. जून महीने में कूड़ा गिराने का काम भी शुरू हो जायेगा. लेकिन कूड़ा गिराने का विरोध करते हुए तरछा दामूचक के लोगों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को आवेदन दिया था. इस आवेदन पर नगर आयुक्त द्वारा जमीन मालिक से लिखित रूप से मांगा गया है कि गांव वालों ने कूड़ा गिराने का विरोध कर रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर मामले को स्पष्ट करें. जमीन मालिक ने विरोध की बात को खारिज करते हुए कहा वह जमीन मेरी है.