आदमपुर में दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी
भागलपुर : आदमपुर चौक के पास शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में सत्यम कुमार, उसकी मां व एक अन्य शामिल हैं. सत्यम के परिजनों ने आदमपुर थाने में मौखिक सूचना दी है. बताया जाता है कि चौक के पास एक दुकानदार से सत्यम और उसकी […]
भागलपुर : आदमपुर चौक के पास शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में सत्यम कुमार, उसकी मां व एक अन्य शामिल हैं. सत्यम के परिजनों ने आदमपुर थाने में मौखिक सूचना दी है. बताया जाता है कि चौक के पास एक दुकानदार से सत्यम और उसकी मां का विवाद हो गया था. इसी में दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. महिला का सिर फूट गया है और सत्यम को भी चोट आयी है. किसी ने पक्ष ने देर रात तक थाने में एफआइआर दर्ज नहीं कराया था.