राज्यस्तरीय मुए-थाई प्रतियोगिता आज से
भागलपुर. सजौर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में स्थित होली एजंल्स मॉडल स्कूल में शनिवार से सोमवार तक नौवीं बिहार राज्यस्तरीय मुए-थाई प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें लगभग 10 टीमें भाग लेंगी. बिहार मुए-थाई संघ के अध्यक्ष सैयद शाह हसन मानी ने शुक्रवार को खलीफाबाग चौक के समीप शाह मंजिल में बताया कि खिलाडि़यों के […]
भागलपुर. सजौर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में स्थित होली एजंल्स मॉडल स्कूल में शनिवार से सोमवार तक नौवीं बिहार राज्यस्तरीय मुए-थाई प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें लगभग 10 टीमें भाग लेंगी. बिहार मुए-थाई संघ के अध्यक्ष सैयद शाह हसन मानी ने शुक्रवार को खलीफाबाग चौक के समीप शाह मंजिल में बताया कि खिलाडि़यों के आवासन की व्यवस्था भी उक्त स्कूल में की गयी है. गांव में आयोजन स्थल बनाने का मकसद गांव की प्रतिभाओं को उभारना है. बच्चे खेल में आगे बढ़ सके. गांव में प्रतिभा भरी पड़ी है. शनिवार शाम साढ़े चार बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा. रविवार व सोमवार को पुरस्कार वितरण भी होगा. इस मौके पर बिहार मुए थाई संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ मुकेश सिन्हा, डॉ राजीव प्रसाद, अंशु श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, महासचिव राजेश कुमार साह उपस्थित थे.