चोरी का कोयला डंप कराने में बुद्धुचक थानेदार निलंबित
– कहलगांव एएसपी की जांच में पकड़ाया थानेदार का गोरखधंधा- पब्लिक के एक फोन पर एसएसपी विवेक कुमार ने की कार्रवाईप्रतिनिधि, कहलगांवचोरी का कोयला डंप करा कर बेचने के आरोप में एसएसपी विवेक कुमार ने बुद्धुचक थानेदार दुर्गेश कुमार को निलंबित कर दिया है. एसएसपी विवेक कुमार ने एक पब्लिक की फोन पर थानेदार पर […]
– कहलगांव एएसपी की जांच में पकड़ाया थानेदार का गोरखधंधा- पब्लिक के एक फोन पर एसएसपी विवेक कुमार ने की कार्रवाईप्रतिनिधि, कहलगांवचोरी का कोयला डंप करा कर बेचने के आरोप में एसएसपी विवेक कुमार ने बुद्धुचक थानेदार दुर्गेश कुमार को निलंबित कर दिया है. एसएसपी विवेक कुमार ने एक पब्लिक की फोन पर थानेदार पर यह कार्रवाई की. किसी ने एसएसपी को सूचना दी कि गोहट्टा पंचायत में बुद्धुचक थानेदार की देखरेख में कोयला माफिया भारी मात्रा में चोरी का कोयला डंप कर रहे हैं. इस सूचना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और बुद्धुचक थानेदार से इस बारे में पूछा. थानेदार ने एसएसपी को गुमराह कर दिया और बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. इसके बाद एसएसपी ने इशीपुर-बाराहाट थाने के थानेदार नीरज तिवारी को मामले की जांच में भेजा. नीरज ने जांच में पाया कि गोहट्टा में भारी मात्रा में कोयला डंप किया गया है. नीरज ने मामले की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी ने तुरंत कहलगांव एएसपी नीरज कुमार सिंह को मामले की जांच का निर्देश दिया. शुक्रवार को एएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी. इसके बाद एसएसपी ने थानेदार के निलंबन की कार्रवाई की. एसएसपी के निर्देश पर बरामद चोरी का कोयला में केस भी दर्ज कराया गया है. वहीं थानेदार पर विभागीय कार्रवाई भी चलाने का निर्देश दिया गया है.