54 में 47 ही मकान बने, कई में खिड़की नहीं

भागलपुर: नगर निगम क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन अंतर्गत समेकित आवास व गंदी बस्ती विकास योजना (आइएचएसडीपी) से बने मकानों में हुई गड़बड़ी की शुक्रवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व अभियंताओं की टीम ने जांच की. टीम ने छोटी खंजरपुर और मुसहरी घाट स्थित बने मकानों को देखा. जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:05 AM
भागलपुर: नगर निगम क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन अंतर्गत समेकित आवास व गंदी बस्ती विकास योजना (आइएचएसडीपी) से बने मकानों में हुई गड़बड़ी की शुक्रवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व अभियंताओं की टीम ने जांच की. टीम ने छोटी खंजरपुर और मुसहरी घाट स्थित बने मकानों को देखा. जांच में इन मकानों के निर्माण में भारी अनियमितता पायी गयी.

स्थल निरीक्षण में पाया गया कि मकान की दीवार के प्लास्टर झड़ गये हैं. सभी मकानों में खिड़की नहीं है. कई के दरवाजे खराब हैं. मकान की दीवारों में दरार आ गयी है.

छोटी खंजरपुर में गंदी बस्ती योजना के 54 में से 47 ही मकान ही बनाये गये हैं. सात मकान बने ही नहीं. इन मकानों को बनाने वाली एचपीएल कंपनी ने 54 मकानों की लिस्ट तैयार की है. जांच के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह बाद रिपोर्ट तैयार कर नगर विकास विभाग को सौंपी जायेगी. उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि शनिवार को सच्चिदानंद नगर, नाथनगर आदि जगहों पर बने मकानों की जांच करें. छोटी खंजरपुर के मकानों में रहनेवाले लोगों ने बताया कि मकानों में बिजली नहीं है. दर्जनों लोगों ने बताया कि गली भी पक्का नहीं ऊबड़-खाबड़ है. रात में पैदल चलने में दिक्कत होती है.

शौचालय की पाइप लाइन शुरू से जाम
मुसहरी घाट में गंदी बस्ती योजना से बनाये गये 142 मकानों की स्थिति खराब है. मिट्टी के ऊपर ही फर्श का निर्माण किया गया है. यहां के लोगों ने बताया कि रात में अंधेरा रहता है. पानी की कमी है. शौचालय की पाइप लाइन जाम रहती है. नाला भी सही तरीके से नहीं बनाया गया है. महिलाओं ने बताया कि बारिश में छत से पानी टपकता है.

Next Article

Exit mobile version