नये सिरे से होगा आशा का चयन

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय योजनाओं के संचालन पर जताया असंतोषआशा का चयन रद्द कर नये सिरे से चयन करने का लिया गया निर्णयसन्हौला. सन्हौला अस्पताल परिसर में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल प्रभारी डॉ रसीद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रोगी कल्याण और मरीजों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 7:04 PM

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय योजनाओं के संचालन पर जताया असंतोषआशा का चयन रद्द कर नये सिरे से चयन करने का लिया गया निर्णयसन्हौला. सन्हौला अस्पताल परिसर में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल प्रभारी डॉ रसीद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रोगी कल्याण और मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कई प्रस्ताव पारित हुए. आशा के कायार्ें की समीक्षा हुई. इसमें पल्स पोलियो, टीकाकरण, प्रसव, जननी सुरक्षा, बंध्याकरण, परिवार नियोजन जैसी योजनाओं पर संतोषजनक कार्य नहीं देख कर सभी आशा का चयन रद्द कर नये सिरे से चयन करने का प्रस्ताव लिया गया. मरीजों को अस्पताल में भोजन देने वाली एजेंसी द्वारा घटिया भोजन देने पर नाराजगी जतायी गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एजेंसी को 30 प्रतिशत राशि काट कर भुगतान किया जायेगा. कहा गया कि अस्पताल परिसर में बन रहे 30 बेड के नये भवन में घटिया बालू, सीमेंट कम एमएम का छड़ का इस्तेमाल किया गया है. निर्णय लिया गया कि डीएम से इसके निर्माण कार्य की जांच करा कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. वर्ष 2013-14 तथा 2014-15 में ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत पंचायतों को मिलने वाली राशि के खर्च का लेखा-जोखा संबंधित पंचायत के सचिव (एएनएम) को उपलब्ध कराने की मांग की गयी, ताकि खर्च किये गये राशि की समीक्षा हो सके. बैठक में समिति के सचिव डॉ कृष्णा पासवान, डॉ अखिलेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक मनीष भट्ट, लेखापाल धीरेंद्र कुमार, कमेटी के सदस्य कैलाश प्रसाद अग्रवाल दिलीप कुमार साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version