लड़की अपहरण मामले में दो गिरफ्तार
सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के आरण व पुरीख गांव से अपहरण की गयी लड़की मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सरबर आलम ने बताया कि आरण गांव निवासी रंजीत ठाकुर की शादी शुदा पुत्री को भगाने के मामले में हकपाड़ा निवासी श्याम राम व पुरीख निवासी भागवत यादव के […]
सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के आरण व पुरीख गांव से अपहरण की गयी लड़की मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सरबर आलम ने बताया कि आरण गांव निवासी रंजीत ठाकुर की शादी शुदा पुत्री को भगाने के मामले में हकपाड़ा निवासी श्याम राम व पुरीख निवासी भागवत यादव के नाबालिग पुत्री अपहरण मामले में तरियामा निवासी निर्मल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.