बुनियादी स्कूल के प्रधानों ने सुनायी व्यथा
– स्कूल की जमीन पर लगे आम के पेड़ का डाक नहीं होने से असामाजिक तत्व व ग्रामीण करते हंै परेशान संवाददाता,भागलपुर. बुनियादी स्कूल की समस्या को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्कूल सभागार में बैठक हुई. बैठक में भागलपुर व बांका के बुनियादी स्कूल के प्रधानों व बीइओ […]
– स्कूल की जमीन पर लगे आम के पेड़ का डाक नहीं होने से असामाजिक तत्व व ग्रामीण करते हंै परेशान संवाददाता,भागलपुर. बुनियादी स्कूल की समस्या को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्कूल सभागार में बैठक हुई. बैठक में भागलपुर व बांका के बुनियादी स्कूल के प्रधानों व बीइओ ने भाग लिया. बैठक में स्कूल की जमीन पर लगे आम के बगीचा का समय पर डाक नहीं होने से हो रही परेशानी से प्रधानों ने अवगत कराया. प्रधानों ने कहा कि बगीचा का डाक नहीं होने से असामाजिक तत्वों व ग्रामीणों द्वारा धमकी दी जाती है. ग्रामीण जबरन पेड़ से आम तोड़ लेते है. विरोध करने पर मारपीट की धमकी देते हैं. विद्यालय में चलायी जा रही सरकारी योजना में विद्यालय शिक्षा समिति सहयोग नहीं करती है. समय से शिक्षक विद्यालय में नहीं आते है. विद्यालय की चहारदीवारी नहीं रहने से असामाजिक तत्वों का रात में जमावड़ा होता है. इधर, आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा ने कहा कि स्कूल से जुड़ी समस्या को अविलंब दूर किया जायेगा. सरकारी योजना को विद्यालय में लागू करें. किसी प्रकार की बाधा को विभागीय स्तर से दूर किया जायेगा.