जिले के हर गांव में संगठन विस्तार का लक्ष्य

विश्व हिंदू परिषद कोसी संभाग की हुई बैठक आयोजितफोटो:1-बैठक में उपस्थित विहिप के लोग प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के मदनपुर कनायन गरभू-भाग में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद कोसी संभाग पूर्णिया के तत्वावधान में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव सुंदर भारती ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया जिला के संभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

विश्व हिंदू परिषद कोसी संभाग की हुई बैठक आयोजितफोटो:1-बैठक में उपस्थित विहिप के लोग प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के मदनपुर कनायन गरभू-भाग में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद कोसी संभाग पूर्णिया के तत्वावधान में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव सुंदर भारती ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया जिला के संभाग अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने भाग लिया. मौके पर संगठन विस्तार, हिंदू जीवन पद्धति, बांग्लादेशी घुसपैठ, गौ-हत्या व तस्करी आदि विषयों पर चर्चा की गयी. अमरनाथ सिंह ने कहा कि हिंदू समाज भारत का राष्ट्रीय समाज है. स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत जिले के हर गांव में संगठन विस्तार का लक्ष्य रखा गया है. वहीं जिला मंत्री अरुण सिंह ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए 23 व 24 मई को संभाग अभ्यास वर्ग आयोजित किया जायेगा. इसमें जिला व प्रखंड संगठन के सभी अधिकारी भाग लेंगे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष (पलासी) बालकृष्ण झा, बजरंग दल जिला संयोजक मायाकांत मिश्र, बटेश कुमार झा, सदानंद पासवान, शिवानंद मंडल, गुड्डू साह, आलोक साह, भूषण मल्लिक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version