बरारी पुलिस के खिलाफ डीएम ऑफिस में दिया धरना

तसवीर : आशुतोष- गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना हत्याकांडसंवाददाता, भागलपुर गुलचा अन्ना उर्फ गणपति राय हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शनिवार को डीएम ऑफिस के समक्ष धरना दिया. परिजनों का आरोप है कि बरारी पुलिस आरोपी पक्ष से मिल कर मामले की लीपापोती कर रही है. मृतक के भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

तसवीर : आशुतोष- गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना हत्याकांडसंवाददाता, भागलपुर गुलचा अन्ना उर्फ गणपति राय हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शनिवार को डीएम ऑफिस के समक्ष धरना दिया. परिजनों का आरोप है कि बरारी पुलिस आरोपी पक्ष से मिल कर मामले की लीपापोती कर रही है. मृतक के भाई रंजन ने बताया कि अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. सारे आरोपी छुट्टा घूम रहे हैं और हमलोगों को जान मारने की धमकी दे रहे हैं. रंजन ने बताया कि आरोप पक्ष के लोग मेरी हत्या की धमकी दे रहे हैं. उनका कहना है कि केस उठा लो, नहीं तो दूसरे बेटे का भी श्राद्ध करना होगा. रंजन का कहना है कि उसके भाई की हत्या में दुर्गा यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी, अमरदीप तांती, समीर कुमार उर्फ खुटिया, फौजी उर्फ रामपुकार भगत, प्रदीप मंडल उर्फ प्रदीप बाबा शामिल हैं. सारे आरोपी दबंग किस्म के हैं. स्थानीय पुलिस आरोपी पक्ष से मिल गयी है, इस कारण किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस हमलोगों से पूछताछ करने भी नहीं आयी. परिजनों का कहना है कि बरारी पुलिस से इस केस में न्याय मिलने का भरोसा उठा गया है. धरना में मृतक के पिता नारायण मंडल, मां अंजू देवी, भाई रंजन, चाचा केशव मंडल, चाची रिंकू देवी, चचेरा भाई सुरेंद्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version