14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये एसडीओ ने लगाया जनता दरबार

कहलगांव. सन्हौला प्रखंड की तेलौंधा पंचायत के धनोखर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहला जनता दरबार लगाया. इसमें कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. जनता दरबार में सन्हौला के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, सीओ चंद्रभानु कुमार आदि शामिल हुए. विधायक […]

कहलगांव. सन्हौला प्रखंड की तेलौंधा पंचायत के धनोखर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहला जनता दरबार लगाया. इसमें कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. जनता दरबार में सन्हौला के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, सीओ चंद्रभानु कुमार आदि शामिल हुए. विधायक श्री सिंंह ने कहा कि जनता दरबार में छोटी-छोटी समस्याओं का निदान तत्काल कर सकते हैं. इंदिरा आवास, कन्या विवाह, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीपीएल-एपीएल सूची में भारी गड़बड़ी है. इनका निदान प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय में बैठ कर नहीं हो सकता है. यदि बीडीओ, सीओ बीच-बीच में पंचायत में दो से चार घंटे का समय देकर जन समस्याओं का निदान करें, तो अच्छी प्रक्रिया होगी. जनता दरबार में बड़ी संख्या में विभिन्न मामलों के आवेदन पड़े. मौके पर धनोखर के मदन सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, लड्डू मिश्रा, पंकज झा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो शाहवाज आलम मुन्ना, भोला प्रसाद साह आदि मौजूद थे. विधायक ने किया चापाकल का उद्घाटन कहलगांव. विधायक सदानंद सिंह ने धनोखर गांव के मध्य स्कूल के समीप एनटीपीसी प्रदत्त डीप बोरिंग चापाकल का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस अवसर पर एनटीपीसी के एजीएम पीके मुखर्जी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें