मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे 18 वर्ष पूरा करने वालों के नाम
कहलगांव. कहलगांव अंचल कार्यालय में शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बैठक की. इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए बीएलओ की गतिविधि की जानकारी दी गयी. बताया गया कि एक जनवरी 2015 को […]
कहलगांव. कहलगांव अंचल कार्यालय में शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बैठक की. इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए बीएलओ की गतिविधि की जानकारी दी गयी. बताया गया कि एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष पूरा करने वालों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र 6 भरेंगे. नाम सुधार के लिए प्रपत्र-8, हटाने के लिए प्रपत्र-7 भरे जायेंगे. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम, अंचलाधिकारी राधामोहन सिंह, कांग्रेस के प्रवीण कुमार राणा, मो आसिफ, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण दास, नरेश प्रसाद सिंह, सीपीआइ के संजीव कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, राजद से सुबोध पासवान आदि उपस्थित थे.