झिटकिया में राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता शुरू

होली एंजेल्स मॉडल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 10 जिले की टीम ने लिया भाग तीन दिवसीय मुए थाई प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिनिधि, शाहकुंडशाहकुंड प्रखंड के होली एंजेल्स मॉडल स्कूल, झिटकिया सजौर में तीन दिवसीय नौवीं राज्य स्तरीय मुए थाई (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई. उद्घाटन विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के निदेशक सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

होली एंजेल्स मॉडल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 10 जिले की टीम ने लिया भाग तीन दिवसीय मुए थाई प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिनिधि, शाहकुंडशाहकुंड प्रखंड के होली एंजेल्स मॉडल स्कूल, झिटकिया सजौर में तीन दिवसीय नौवीं राज्य स्तरीय मुए थाई (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई. उद्घाटन विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के निदेशक सह पूर्व खेल सचिव डॉ पवन पोद्दार ने दीप जला कर किया. इस मौके पर श्री पोद्दार ने कहा कि ग्रामीण तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता आयेगी. प्रतियोगिता में 12 से 18 वर्ष के खिलाडि़यों ने भाग लिया है. प्रतियोगिता में जहानाबाद, चंपारण, मुंगेर, पटना, मुजफ्फरपुर, बांका, गोपालगंज, भागलपुर के खिलाडि़यों ने भाग लिया है. मैच में चीफ रेफरी एनटीपीसी कहलगांव के विकास हैं. मौके पर आयोजनकर्ता सह राज्य मुए थाई संघ के सचिव राजेश कुमार साह, संयोजक डॉ मुकेश सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे. पचरूखी में 600 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच प्रतिनिधि, शाहकुंड. शाहकुंड के पचरूखी बाजार के समीप पटना के पारस हॉस्पीटल के चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के 600 लोगों की मुफ्त जांच की. चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ समरेंद्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य जांच की. इसके पूर्व भी इस गांव में आयोजन हुए थे. और पुन: आयोजन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है. मौके पर आयोजनकर्ता दीपक सिंह, पूर्व मुखिया हरिनंदन मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version