कोसी नदी पर पक्का पुल जन आंदोलन की उपलब्धि
संवाददाता,भागलपुर.भाकपा माले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नवगछिया में कोसी नदी के विजय घाट पर बने बाबा विशु राउत पुल के उद्घाटन कर सीएम नीतीश कुमार विकास के मसले पर अपनी पीठ थपथपायेंगे और चुनावी फायदा बटोरने की कोशिश करेंगे. पक्का पुल निर्माण के लिए जनता ने जुझारू लड़ाई लड़ी है, दमन […]
संवाददाता,भागलपुर.भाकपा माले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नवगछिया में कोसी नदी के विजय घाट पर बने बाबा विशु राउत पुल के उद्घाटन कर सीएम नीतीश कुमार विकास के मसले पर अपनी पीठ थपथपायेंगे और चुनावी फायदा बटोरने की कोशिश करेंगे. पक्का पुल निर्माण के लिए जनता ने जुझारू लड़ाई लड़ी है, दमन झेला है. जिला सचिव रिंकु ने कहा कि कोसी नदी पर पक्का पुल जन आंदोलन की उपलब्धि है. आंदोलनकारियों पर चल रहे मुकदमा पर जनता मुंह खोले.