बनारस के कलाकार ने छेड़ी भागलपुर में तान

– एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का समापनफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरसुंदरवती महिला कॉलेज शनिवार को सुर, लय और ताल का केंद्र बना रहा. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से आये अतिथि कलाकार डॉ राम शंकर ने कई अप्रचलित रागों का संक्षिप्त गायन कर श्रोताओं को रोमांचित कर दिया. उन्होंने राग चारुकेशी, राग देवगिरी बिलावल, राग यमनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 11:04 PM

– एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का समापनफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरसुंदरवती महिला कॉलेज शनिवार को सुर, लय और ताल का केंद्र बना रहा. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से आये अतिथि कलाकार डॉ राम शंकर ने कई अप्रचलित रागों का संक्षिप्त गायन कर श्रोताओं को रोमांचित कर दिया. उन्होंने राग चारुकेशी, राग देवगिरी बिलावल, राग यमनी बिलावल, राग सरस्वती सागर आदि का गायन किया.यह राग प्रचलन में नहीं हैं. उनके संगतकार हारमोनियम पर पंडित नागेश्वर प्रसाद और तबले पर डॉ अभिषेक तुषार थे. मौका था दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन का. सेमिनार का विषय संगीत, योग व मनोविज्ञान में समन्वय था. प्राचार्य डॉ मीना रानी ने सेमिनार की शुरुआत की. अंतिम सत्र में कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान पेश किया. डॉ सुनील तिवारी ने संयोजन किया. रिपोर्टियर की भूमिका पटना विश्वविद्यालय से आयीं डॉ रानी सहाय निभायी. विश्वभारती के डॉ ओंकार प्रसाद, भागलपुर विश्वविद्यालय के डॉ पीवी राय, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ नीलम कुमारी, डॉ राजभूषण प्रसाद, डॉ शैला खानम, डॉ मथुरा दुबे, डॉ नीलिमा प्रसाद, प्रो माला सिन्हा, डॉ रीता सिन्हा, डॉ विम्मी सिंह, डॉ रश्मि पुरियार, अंजना राय व संचयिता घोष ने सेमिनार को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version