दिसंबर में होगा भागलपुर रंग महोत्सव
फोटो- आशुतोषसंवाददाताभागलपुर : जन सांस्कृतिक मंच ‘रंगग्राम’ की ओर से हर वर्ष होने वाला रंग महोत्सव इस वर्ष दिसंबर में आयोजित होगा. इस बाबत तिलकामांझी स्थित एसएमएस मिशन स्कूल में शुक्रवार को रामशरण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पिछले वर्ष के महोत्सव की समीक्षा हुई. 2015 में महोत्सव 19 से 21 […]
फोटो- आशुतोषसंवाददाताभागलपुर : जन सांस्कृतिक मंच ‘रंगग्राम’ की ओर से हर वर्ष होने वाला रंग महोत्सव इस वर्ष दिसंबर में आयोजित होगा. इस बाबत तिलकामांझी स्थित एसएमएस मिशन स्कूल में शुक्रवार को रामशरण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पिछले वर्ष के महोत्सव की समीक्षा हुई. 2015 में महोत्सव 19 से 21 दिसंबर तक होना सुनिश्चित हुआ है. महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत व रंग जुलूस का आयोजन होगा. अप संस्कृति के विरुद्ध पिछले तीन वर्ष से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की सफलता के लिए रामदेव मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर दीपक कुमार, कपिलदेव, विनोद रंजन, देवाशीष बनर्जी, डॉ जयंत जलद, मनोज, पंडित कौशल किशोर, जगतराम कर्णपुरी आदि मौजूद थे.