ट्रेन से कटी नयी नवेली दुल्हन, मौत
संवाददाता, भागलपुर. लैलख स्टेशन पर शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे नयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस से नयी नवेली दुल्हन के कटने से मौत हो गयी. वह सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी चंद्रदेव मंडल की पुत्री है. उसकी शादी दो माह पहले रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. नयी-नवेली दुल्हन अपने फुफेरे भाई से […]
संवाददाता, भागलपुर. लैलख स्टेशन पर शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे नयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस से नयी नवेली दुल्हन के कटने से मौत हो गयी. वह सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी चंद्रदेव मंडल की पुत्री है. उसकी शादी दो माह पहले रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. नयी-नवेली दुल्हन अपने फुफेरे भाई से कान का इलाज करा कर अपनी मां के साथ घोघा से लौट रही थी. लैलख स्टेशन पर जब वह पहुंची, तो उस समय नयी दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस आ रही थी. उन्हें लगा कि ट्रेन रूक गयी है, जिससे वह चढ़ने का प्रयास की. पायदान से उसका हाथ फिसल गया और ट्रेन की चपेट में वह आ गयी. सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा.