एंडो सर्जरी-2015 में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जन का मार्गदर्शन

– लेप्रोस्कॉपिक वर्कशॉप में शामिल होंगे बिहार-झारखंड के सौ डॉक्टरसंवाददाता,भागलपुर. एपेंडिक्स, सर्वाइकल कैंसर व अन्य बीमारियों का लेप्रोस्कॉपिक विधि से ऑपरेशन पर आगामी 23 व 24 मई को लाइव वर्कशॉप होगा. आदमपुर स्थित तपस्वी नर्सिंग होम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जन डॉक्टरों का मार्गदर्शन करेंगे. एंडो सर्जरी-2015 वर्कशॉप में बिहार व झारखंड से सौ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 12:04 AM

– लेप्रोस्कॉपिक वर्कशॉप में शामिल होंगे बिहार-झारखंड के सौ डॉक्टरसंवाददाता,भागलपुर. एपेंडिक्स, सर्वाइकल कैंसर व अन्य बीमारियों का लेप्रोस्कॉपिक विधि से ऑपरेशन पर आगामी 23 व 24 मई को लाइव वर्कशॉप होगा. आदमपुर स्थित तपस्वी नर्सिंग होम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जन डॉक्टरों का मार्गदर्शन करेंगे. एंडो सर्जरी-2015 वर्कशॉप में बिहार व झारखंड से सौ से ज्यादा डॉक्टर डेलिगेट के रूप में शामिल होंगे. कार्यशाला का उद्घाटन आयुक्त आरएल चोंग्थू करेंगे. कार्यशाला के पहले दिन पुणे से डॉ शैलेश कुंतांबेकर लेप्रोस्कॉपिक विधि से बच्चेदानी के ट्यूमर का ऑपरेशन, गायनकॉलोजिकल ऑपरेशन व सर्वाइकल कैंसर का ऑपरेशन करेंगे. बांझपन, बच्चेदानी के ट्यूब दोष से किसी कारण से बच्चे का एक्सपायर हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में ट्यूब को पुन: जोड़ने का भी ऑपरेशन करेंगे. यह सारा ऑपरेशन नि:शुल्क होगा, मरीजों को केवल दवा व अन्य जरूरी सामान देना होगा. दूसरे दिन 24 मई को नयी दिल्ली के मैक्स हॉस्पीटल के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ राजेश खुल्लर लेप्रोस्कॉपिक विधि से हॉर्निया, गॉल ब्लेडर में पथरी व एपेंडिक्स का ऑपरेशन करेंगे. सभी तरह के ऑपरेशन के लिए लगातार मरीज जुट रहे हैं. मरीजों का पंजीकरण जारी है.

Next Article

Exit mobile version