सांसद बूलो मंडल के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी

संवाददाता, भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपतिनाथ ने शनिवार को रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इसमें हरेक क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है. रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत भागलपुर, अकबरनगर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, नाथनगर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 12:04 AM

संवाददाता, भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपतिनाथ ने शनिवार को रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इसमें हरेक क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है. रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत भागलपुर, अकबरनगर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, नाथनगर, सबौर, ममलखा, घोघा, कहलगांव, विक्रमशिला, शिवनारायणपुर, बौंसी हंसडीहा एवं जगदीशपुर में रेल यात्री को होनेवाली समस्याओं से रेल प्रबंधक, मालदा डिवीजन को अवगत कराया गया. समस्याओं के निदान का प्रयास किया गया. इसके अलावा सिल्क के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भागलपुर से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग सहित ऐसे 10 मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version