अलीगंज में ट्रक ड्राइवर को बम मारा, गंभीर

(तसवीर : डबल कॉलम फोटो की जगह छोड़े)- बरारी का रहने वाला है जख्मी ट्रक ड्राइवरसंवाददाता, भागलपुर अपराधियों ने शनिवार की देर रात अलीगंज चौक के पास एक ट्रक ड्राइवर को बम मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में चालक संजय कुमार यादव ( पिता कारू यादव) को इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 1:04 AM

(तसवीर : डबल कॉलम फोटो की जगह छोड़े)- बरारी का रहने वाला है जख्मी ट्रक ड्राइवरसंवाददाता, भागलपुर अपराधियों ने शनिवार की देर रात अलीगंज चौक के पास एक ट्रक ड्राइवर को बम मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में चालक संजय कुमार यादव ( पिता कारू यादव) को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. उसके चेहरे व शरीर अन्य हिस्सों में बम के छींटे लगे हैं. बम किसने मारा, संजय देख नहीं पाया. अपराधियों की संख्या करीब तीन से अधिक थी, जो हमला के बाद अलीगंज की ओर से भाग निकले. जख्मी संजय ने बताया कि बागबाड़ी गोदाम में उसका ट्रक का टायर पंच्चर हो गया था. इस कारण वह पैदल ही टहलते अलीगंज चौक चला गया. इस दौरान अपराधियों ने उस पर बम से हमला कर दिया. बम फटने से जोरदार आवाज और सड़क पर धुआं फैल गया. इसका अपराधियों ने फायदा उठाया और मौके से भाग निकले. जख्मी संजय चिल्लाते हुए बागबाड़ी की ओर भागने लगा. चिल्लाने की आवाज सुन कर ट्रक का खलासी व अन्य पहुंचे. इस दौरान संजय बेहोश होकर गिर पड़ा. चालक व खलासी उसे उठा कर सीधे बबरगंज थाना ले आये, जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. संजय ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. उसे भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किसने बम से हमला किया. पुलिस इलाके के बदमाशों पर शक कर रही है.

Next Article

Exit mobile version