गश्ती में पुलिसकर्मियों की संख्या घटी
भागलपुर: होमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण जिले की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. थानों से दिन और रात में होनेवाली गश्ती में पुलिसकर्मियों की संख्या कम हो गयी है. मात्र दो-तीन जिला बल के जवानों से पुलिस की गश्ती हो रही है. बैंक ड्यूटी, दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती से लेकर आरोपियों को कोर्ट […]
भागलपुर: होमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण जिले की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. थानों से दिन और रात में होनेवाली गश्ती में पुलिसकर्मियों की संख्या कम हो गयी है. मात्र दो-तीन जिला बल के जवानों से पुलिस की गश्ती हो रही है. बैंक ड्यूटी, दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती से लेकर आरोपियों को कोर्ट और जेल पहुंचाने का काम बाधित हुआ है. होमगार्ड के जवान के नहीं रहने के कारण थानों से महत्वपूर्ण डाक, एफआइआर कोर्ट और एसएसपी ऑफिस नहीं पहुंच रहा है. भागलपुर और नवगछिया के करीब 1200 होमगार्ड कार्यरत हैं. इसमें 900 की रेगुलर ड्यूटी लगती है.
इनकी ड्यूटी आयुक्त,आइजी, डीआइजी, डीएम, एसएसपी के कार्यालय, बैंक, थाना, जेल, जेएलएनएमसीएच, जज कॉलोनी आदि स्थानों पर रहती है. एक साथ सारे होमगार्ड के जवान हड़ताल पर चले जाने से उक्त स्थानों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हड़ताल को सारे होमगार्ड के जवानों का समर्थन प्राप्त है.
होमगार्ड जवानों की हड़ताल को देखते हुए फोर्स का रिडिप्लायमेंट किया गया है. बैंक समेत अन्य महत्वपूर्ण संस्थान में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. थानों की गश्ती में भी पुलिस बलों की संख्या को बढ़ा दिया गया है.
विवेक कुमार, एसएसपी