प्राचार्य नहीं लौटे, तो कल से अनशन

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों ने शनिवार को भी पार्ट टू का मूल्यांकन व कार्यालय की गतिविधि नहीं होने दी. आक्रोशित छात्र कॉलेज में जमे रहे और किसी भी परिस्थिति में उक्त दोनों कार्य नहीं होने देने की जिद पर अड़े रहे. छात्रों की मांग है कि प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन को वापस किया जाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:46 AM
भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों ने शनिवार को भी पार्ट टू का मूल्यांकन व कार्यालय की गतिविधि नहीं होने दी. आक्रोशित छात्र कॉलेज में जमे रहे और किसी भी परिस्थिति में उक्त दोनों कार्य नहीं होने देने की जिद पर अड़े रहे. छात्रों की मांग है कि प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन को वापस किया जाये.

छात्रों ने चेतावनी दी कि सोमवार को 12 बजे तक प्राचार्य डॉ जॉन कॉलेज नहीं लौटे, तो लगभग 10 छात्र आमरण-अनशन पर बैठ जायेंगे. अनशन तभी समाप्त होगा, जब प्राचार्य कॉलेज लौट आयेंगे. दूसरी ओर छात्रों ने पार्ट थ्री गणित की परीक्षा व जांच कमेटी की जांच प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पहुंचाया.

सुबह नौ बजे ही आक्रोशित छात्र कॉलेज पहुंच गये थे. प्राचार्य कक्ष से लेकर कॉलेज गेट तक घूमते रहे. छात्रों का कहना था कि पार्ट थ्री की परीक्षा छात्रों के हित में है, लिहाजा इसमें व्यवधान नहीं करेंगे. इसके बाद विश्वविद्यालय से कॉपी व प्रश्नपत्र लाया गया और परीक्षा शुरू की गयी. इस दौरान 20 अप्रैल को कॉलेज में हुए हंगामे की जांच करने जांच कमेटी के सदस्य पहुंचे. कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व घटना के दौरान मौजूद छात्रों से बयान लिया. कमेटी के सदस्य जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद चले गये. 20 अप्रैल को पार्ट थ्री गणित की परीक्षा में एसएम कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर विभिन्न केंद्रों पर हंगामा व तोड़फोड़ की थी. इस दौरान मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर भी परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार कराने पहुंचे थे. इसका प्राचार्य डॉ जॉन, कई शिक्षक व कर्मचारियों ने विरोध किया था. पथराव भी हुआ था और प्राचार्य के साथ र्दुव्‍यवहार भी.

छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्राचार्य के इशारे पर उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी थी. लिहाजा प्राचार्य को पद से हटाने की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता आमरण-अनशन पर बैठ गये थे. मारवाड़ी कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों पर हुए हंगामे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. अनशन समाप्त कराने के लिए विवि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक डॉ जॉन प्राचार्य नहीं रहेंगे और तब तक प्रभारी प्राचार्य रहेंगे. इसके बाद बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी को मारवाड़ी कॉलेज का प्रभार सौंपा गया. अब कॉलेज के छात्र प्राचार्य जॉन को वापस लाने के लिए अड़ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version