सीएम आज करेंगे बाबा विशु राउत पुल का उद्घाटन

भागलपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को कोसी नदी के विजय घाट पर बने बाबा विशु राउत पुल का उद्घाटन करेंगे. पूर्वाह्न् करीब 11 बजे वह भागलपुर से हेलीकॉप्टर से पुल के उद्घाटन स्थल पर पहुंचेंगे. उनके साथ पथ निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. पुल निर्माण निगम के चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:47 AM
भागलपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को कोसी नदी के विजय घाट पर बने बाबा विशु राउत पुल का उद्घाटन करेंगे. पूर्वाह्न् करीब 11 बजे वह भागलपुर से हेलीकॉप्टर से पुल के उद्घाटन स्थल पर पहुंचेंगे. उनके साथ पथ निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. पुल निर्माण निगम के चेयरमैन सह जिला के प्रभारी सचिव विनय कुमार भी भागलपुर पहुंच चुके हैं. पुल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री पूर्वाह्न् 10:10 बजे पटना से हवाईजहाज से भागलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर से उद्घाटन समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सभा के बाद करीब 12:30 वह हेलीकॉप्टर से वापस भागलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर यहां से हवाई जहाज से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.

सीएम आज करेंगे बाबा विशु राउत पुल का उद्घाटन

कुछ अड़चन : बहुप्रतिक्षित इस परियोजना का पूरा उद्घाटन नहीं हो पायेगा. मधेपुरा की ओर से लगभग ढ़ाई किलोमीटर तक संपर्क पथ का निर्माण अभी भी नहीं हो पाया है. यहां अभी भी भूमि अधिग्रहण का पेच फंसा है. नवगछिया की ओर करीब डेढ़ किमी तक भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाया है.
आरओबी का निर्माण आधा-अधूरा : नवगछिया की ओर से पुल की ओर जाने के लिए संपर्क पथ के बीच से कटिहार बरौनी रेलखंड की रेल लाइन गुजरती है. यहां पर आरओबी बनाने का काम अस्सी फीसदी तक पूरा कर लिया गया है. रेलवे लाइन के ठीक ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा है. इसे हटाये बिना आरओबी का निर्माण संभव नहीं है. इसके लिए रेलवे और बिजली विभाग दोनों को संयुक्त रूप से हाइटेंशन तार को हटाने का काम करना होगा.
ये होगा फायदा : सेतु का निर्माण हो जाने से बिहार के कोसी और मिथिलांचल से भागलपुर की दूरी घट जायेगी. वर्षो से उपेक्षित कोसी पार के चार पंचायत कदवा दियारा, पुनामा प्रतापनगर, खैरपुर कदवा और ढ़ोलबज्जा के डेढ़ दर्जन गांव की साठ हजार की आबादी मुख्यधारा से जुड़ जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version