जनसंपर्क में जुट गये हैं शैलेंद्र शेखर
सहरसा मुख्यालय. आसन्न विधान परिषद चुनाव के संभावित प्रत्याशी शैलेंद्र शेखर ने जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. पहले चरण में परचा छपवा कर वोटर सहित आमलोगों को उन्होंने बताया है कि उन्हें 22 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है. उन्होंने हमेशा जनता की आवाज को बुलंद किया है. लेकिन ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक […]
सहरसा मुख्यालय. आसन्न विधान परिषद चुनाव के संभावित प्रत्याशी शैलेंद्र शेखर ने जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. पहले चरण में परचा छपवा कर वोटर सहित आमलोगों को उन्होंने बताया है कि उन्हें 22 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है. उन्होंने हमेशा जनता की आवाज को बुलंद किया है. लेकिन ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक भूमि होने के बाद भी सहरसा, मधेपुरा व सुपौल का यह कोसी क्षेत्र पिछड़ा ही रह गया है. श्री शेखर ने वोटर जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील करते विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही है. सीआइ के निधन पर पूर्व सांसद ने जताया शोकसहरसा मुख्यालय. सरडीहा निवासी अवकाश प्राप्त अंचल निरीक्षक गोपाल सिंह के निधन पर पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. श्री यादव ने सीआइ के परिजनों से मिल उन्हें ढांढ़स बंधाया व मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. श्री यादव ने कहा कि गोपाल बाबू सरकारी कर्मी होने के साथ-साथ सहृदय, सहनशील व सामाजिक व्यक्ति थे. उनके निधन से अपूरणीय सामाजिक क्षति हुई है. शोक जताने वालों में जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, अंजुम हुसैन, रेवती रमण सिंह, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह आदि शामिल हैं.