60 बम को किया गया निष्क्रिय

भागलपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान परबत्ती से पकड़े गये 60 बमों को पुलिस ने अंतत: निष्क्रिय कर दिया. एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट तातारपुर थानेदार केपी सिंह ने सारे बमों को पहले डिफ्यूज किया और फिर उन्हें बारी-बारी से नष्ट कर दिया. महिला लापताभागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर से एक महिला लापता हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 8:04 PM

भागलपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान परबत्ती से पकड़े गये 60 बमों को पुलिस ने अंतत: निष्क्रिय कर दिया. एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट तातारपुर थानेदार केपी सिंह ने सारे बमों को पहले डिफ्यूज किया और फिर उन्हें बारी-बारी से नष्ट कर दिया. महिला लापताभागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर से एक महिला लापता हो गयी है. लापता महिला का नाम शीला देवी (25) दीपक पासवान की पत्नी है. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है. महिला 15 मई को बाजार गयी थी, इसके बाद घर नहीं लौटी.

Next Article

Exit mobile version