रंगदारी मामले में एक गिरफ्तार

नवहट्टा. स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को नवहट्टा-बिहरा पद में मूंगराहा पुल के पास से भूषण देव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि मुसहरनिया रही निवासी उज्जैन यादव ने भूषण देव सहित दो अज्ञात लोगों पर एक लाख रंगदारी मांगे जाने सहित राहजनी की शिकायत की थी. दर्ज प्राथमिकी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 8:04 PM

नवहट्टा. स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को नवहट्टा-बिहरा पद में मूंगराहा पुल के पास से भूषण देव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि मुसहरनिया रही निवासी उज्जैन यादव ने भूषण देव सहित दो अज्ञात लोगों पर एक लाख रंगदारी मांगे जाने सहित राहजनी की शिकायत की थी. दर्ज प्राथमिकी में उज्जैन यादव ने कहा है कि मैं अपने स्कॉर्पियो से अपने घर जा रहा था कि रामनगर भरना व हनुमान मंदिर के बीच भूषण देव सहित दो अज्ञात व्यक्ति ने मुझे रूकने का इशारा किया. मेरे रूकते ही मेरी कनपट्टी में पिस्टल सटा कर मेरे गले से सोने का चेन व 10 हजार रुपये ले लिया. साथ ही 20 मई तक एक लाख रंगदारी देने को कहा. नहीं देने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version