नीतीश की उल्टी गिनती शुरू : शाहनवाज
– डर से किया विजय घाट पुल का उद्घाटन, गंठबंधन में असमंजस बरकरार- भाजपा बिहार में लोजपा और रालोसपा के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाववरीय संवाददाता, भागलपुरसितंबर-अक्तूबर में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा रविवार को किये जाने के बाद ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा […]
– डर से किया विजय घाट पुल का उद्घाटन, गंठबंधन में असमंजस बरकरार- भाजपा बिहार में लोजपा और रालोसपा के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाववरीय संवाददाता, भागलपुरसितंबर-अक्तूबर में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा रविवार को किये जाने के बाद ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने हज के लिए सउदी अरब रवाना होने से पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट से दूरभाष पर बताया कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि उन्हें और मौका मिले तो वह बिहार का विकास करेंगे. लेकिन पूर्व सीएम मांझी के पद से हटने के बाद उन्हें आखिरी मौका मिला था, जो उन्होंने गंवा दिया. विजय घाट पुल का उद्घाटन उन्होंने इसी डर से किया है. उन्होंने कहा कि विजयघाट पुल भाजपा के सपनों का पुल है और इसे बेहतर बिहार में बनने वाली भाजपा की सरकार ही कर सकती है. गंगा नदी पर एक और पुल बनाने की जरूरत होगी, उसे भी हमलोग ही पूरा करेंगे. चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है पर गंठबंधन में अभी तक असमंजस है. वह राजद के साथ चुनाव लड़ेंगे या अकेले यह तय नहीं हो सका है. लेकिन भाजपा रालोसपा और लोजपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी, यह तय है. वे रात आठ बजे सउदी अरब के लिए रवाना हो गये.