टेंपो के धक्के से राजमिस्त्री की मौत
भागलपुर : बांका थाना क्षेत्र के चुटिया मोड़ के पास टेंपो के धक्के से जख्मी राज मिस्त्री नरेश मंडल (49) की मौत हो गयी. वह जेएलएनएमसीएच में भरती था. शनिवार को साइकिल से नरेश अपने घर कानीगडि़या से विजयनगर जा रहा था, इसी दौरान चुटिया मोड़ के पास टेंपों ने धक्का मार दिया. इसमें वह […]
भागलपुर : बांका थाना क्षेत्र के चुटिया मोड़ के पास टेंपो के धक्के से जख्मी राज मिस्त्री नरेश मंडल (49) की मौत हो गयी. वह जेएलएनएमसीएच में भरती था. शनिवार को साइकिल से नरेश अपने घर कानीगडि़या से विजयनगर जा रहा था, इसी दौरान चुटिया मोड़ के पास टेंपों ने धक्का मार दिया. इसमें वह जख्मी हो गया था.