तीन बरखास्त नर्सें भी होंगी नियमित
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में अनुबंध पर कार्यरत तीन नर्सों की बरखास्तगी की गयी थी लेकिन नियमित करनेवाली सूची में उनका भी नाम है. जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल 2015 को को नर्स ललिता कुमारी, श्वेता आनंद और प्राची प्रभा को दवा बरबाद करने के आरोप में 30 अप्रैल को बरखास्त कर दिया था. […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में अनुबंध पर कार्यरत तीन नर्सों की बरखास्तगी की गयी थी लेकिन नियमित करनेवाली सूची में उनका भी नाम है. जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल 2015 को को नर्स ललिता कुमारी, श्वेता आनंद और प्राची प्रभा को दवा बरबाद करने के आरोप में 30 अप्रैल को बरखास्त कर दिया था. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा तीनों बरखास्त नर्सों को दोबारा नियमित नर्सों की सूची में डाल दिया गया है. प्रभात खबर को एक व्यक्ति ने इमेल से यह जानकारी दी है. जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ आरसी मंडल का कहना है कि हमने तो अनुबंध पर कार्यरत नर्सों को बरखास्त किया था. लेकिन वह कमीशन से परीक्षा देकर आयी हैं और उनको नियमित किया गया है. यह सरकार के स्तर से होता है.