तसवीर : सुरेंद्र- स्टंट कर तीनों युवक एक-दूसरे की कर रहे थे फोटोग्राफी- पुलिस ने युवकों का कैमरा, बाइक भी किया जब्त संवाददाता, भागलपुर जीरोमाइल पुलिस ने रविवार दोपहर में हवाई अड्डा के रनवे पर स्टंट करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास एक बाइक, एक डीएसएलआर कैमरा बरामद हुआ है. मुख्यमंत्री का जहाज उड़ने के बाद तीन युवक प्रशांत कुमार (बूढ़ानाथ महंत नारायण गली, आदमपुर), शिवम जायसवाल (दीपनगर, शंकर टॉकिज चौक, आदमपुर) और मनीष कुमार (झरना कॉलोनी, साहेबगंज, झारखंड) बाइक से अलग-अलग भाव-भंगिमा में रनवे पर स्टंट कर रहे थे और एक-दूसरे की कैमरे से फोटोग्राफी कर रहे थे. उस समय रनवे पर एक हेलीकॉप्टर उड़ने को तैयार था, जिसमें सचिव स्तर के अधिकारी बैठे थे. एसएसपी समेत अन्य अधिकारी भी रनवे पर सीएम को विदा करने के बाद विभागीय सचिव को विदा कर रहे थे. इस दौरान युवकों ने रनवे पर धमाल-चौकड़ी शुरू कर दी. यह देख एसएसपी विवेक कुमार ने तुरंत जीरोमाइल थानेदार प्रवीण झा को तीनों को पकड़ने का निर्देश दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि देर शाम पुलिस ने तीनों युवकों से बांड भरवाया और सभी के अभिभावकों को थाना बुलाया. सभी युवकों को हिदायत देकर थाने से छोड़ दिया गया. पकड़ाये तीनों युवक डीपीएस, नवयुग विद्यालय के प्लस टू और दसवीं के छात्र हैं. जबकि एक युवक मनीष ने पढ़ाई छोड़ दी है. बूूढ़ानाथ में मनीष का नानी घर है और वह अपने मामा की बाइक लेकर दोनों दोस्तों के साथ स्टंट करने एयरपोर्ट गया था. कैमरा शिवम जायसवाल का था. बांड भरवा कर पुलिस ने जब्त कैमरा और बाइक भी युवकों को वापस कर दिया.
BREAKING NEWS
रनवे पर स्टंट करते तीन युवक गिरफ्तार, बांड पर छूटे
तसवीर : सुरेंद्र- स्टंट कर तीनों युवक एक-दूसरे की कर रहे थे फोटोग्राफी- पुलिस ने युवकों का कैमरा, बाइक भी किया जब्त संवाददाता, भागलपुर जीरोमाइल पुलिस ने रविवार दोपहर में हवाई अड्डा के रनवे पर स्टंट करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास एक बाइक, एक डीएसएलआर कैमरा बरामद हुआ है. मुख्यमंत्री का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement