23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वालीबॉल का राज्य चैंपियन बना बेगूसराय

वालीबॉल का राज्य चैंपियन बना बेगूसरायफाइनल में भवनाथपुर को 3-0 से हरायाप्रतिनिधि, अकबरनगरभवनाथपुर में दीवान क्लब केस मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय डे-नाइट वालीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बेगूसराय की जिला टीम ने भवनाथपुर को 3-0 से हरा कर कप पर कब्जा कर लिया. रविवार को सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल मैच खेला गया. […]

वालीबॉल का राज्य चैंपियन बना बेगूसरायफाइनल में भवनाथपुर को 3-0 से हरायाप्रतिनिधि, अकबरनगरभवनाथपुर में दीवान क्लब केस मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय डे-नाइट वालीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बेगूसराय की जिला टीम ने भवनाथपुर को 3-0 से हरा कर कप पर कब्जा कर लिया. रविवार को सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल मैच खेला गया. सेमीफाइनल में बेगूसराय ने आइजी पटना टीम को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल में भवनाथपुर ने साईं किशनगंज को 3-0 हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला 5-5 सेट में खेला गया. भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को कप व मेडल प्रदान किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खेल में हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. भागलपुर में खेल के विकास के लिये काफी धन उपलब्ध कराया गया है. वालीबॉल ग्राउंड व बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण की प्रक्रिया शुरू है. भागलपुर में भी साईं सेंटर खोलने का प्रयास किया जा रहा है. मंच संचालन मृत्युंजय कुमार ने किया. विधायक, डॉ आलोक व डॉ माधवी को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. मैच रेफरी अनिल कुमार राय व सुरेंद्र कुमार चौधरी थे. मौके पर संजीव चौधरी, राज्यस्तरीय कोच नीलकमल राय, अजय राय, महेश राय, मंटू कंुवर, मुखिया प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें