वट वृक्ष की पूजा कर मांगी पति की लंबी उम्र
भागलपुर: वट-सावित्री व्रत पर सुहागिनों ने रविवार को शहर के विभिन्न चौक -चौराहों बड़ी खंजरपुर बड़ गाछ चौक, बरारी बड़ गाछ चौक, तिलकामांझी चौक, विश्वविद्यालय जुगल बड़ चौक, बूढ़ानाथ मंदिर के समीप समेत अन्य स्थानों पर पूजा-अर्चना की. सुहागिनों ने वट-सावित्री व्रत रख कर अपने सुहाग रक्षा की कामना की. बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ […]
भागलपुर: वट-सावित्री व्रत पर सुहागिनों ने रविवार को शहर के विभिन्न चौक -चौराहों बड़ी खंजरपुर बड़ गाछ चौक, बरारी बड़ गाछ चौक, तिलकामांझी चौक, विश्वविद्यालय जुगल बड़ चौक, बूढ़ानाथ मंदिर के समीप समेत अन्य स्थानों पर पूजा-अर्चना की. सुहागिनों ने वट-सावित्री व्रत रख कर अपने सुहाग रक्षा की कामना की. बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ समेत विभिन्न मंदिरों में भी पूजा करने को लेकर भीड़ लगी रही.
आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में एक छोटे बरगद के पेड़ को गमले में सजाया गया था. आदमपुर की सुमन देवी ने बताया कि वह व्रत के एक दिन पहले फलाहारी रही और व्रत के दिन बरगद वृक्ष के पांच फेरे लगा कर उसमें कच्चे धागे लपेटे. बरगद वृक्ष के समान ही विशाल व लंबी आयु पति का भी हो.
इसलिए बरगद वृक्ष की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. महिलाएं एक -दूसरे को सुहाग की सामग्री सिंदूर-चूड़ी का दान भी करती हैं. इससे सुहाग की आयु लंबी होती है.